Lok Sabha Election 2019, Many Leaders from Aam Aadmi Party, Congress and Swaraj India joins BJP. In Delhi, BJP gets strong after joining of leaders from various political parties. Watch the video and know the whole story.
लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बजते ही पार्टियों में नेताओं का रुख भी साफ होने लगा है । दिल्ली बीजेपी में कई बागी नेताओं को शामिल किया गया है । ये बागी नेता कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और स्वराज इंडिया से है । बता दें कि इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से सभी दलों में खलबली बढ़ गई है और बीजेपी की स्थिति मजबूत होती दिख रही है ।
#Loksabhaelection2019 #BJP #Delhi